कोडरमा, मई 10 -- कोडरमा संवाददाता। सूचना अधिकार मंच सचिव आरके बसंत ने कोडरमा नगर पंचायत, थाना और वन विभाग में वर्षों से रखी गाड़ियों की नीलामी कराने की अपील किया है। उन्होंने कहा है कि कोडरमा नगर पंचायत में ही दो कचरा गाड़ी, दो ट्रैक्टर, चार पानी ढोने वाली टंकी,बिना उपयोग के 10 लाख से खरीदी गई दो चलंत शौचालय गाड़ी कबाड़ हो गई। इसी प्रकार सभी थानों और वन विभाग में वर्षों से पकड़ी गई कई गाड़ियां कबाड़ हो रही है। इसमें कई गाड़ियां अच्छी स्थिति में है। यह सभी गाड़ियां खुले में रहने के कारण बर्बाद हो रही है और झाड़ियां उग आयी है। इससे यहां सांप,बिच्छुओं का बसेरा हो गया है, जो यहां कार्य करने और रहने वालों के लिए समस्या बन गई है। यही स्थिति पूरे राज्य की है। इन गाड़ियों की नीलामी कर दी जाए, तो सरकार को करोड़ों का राजस्व प्राप्त होगा। साथ ही जगह...