गुमला, अक्टूबर 8 -- भरनो प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड के खरतंगा गांव निवासी आझु उरांव और उसकी पत्नी झरियो उरांव कई वर्षों से वृद्धा पेंशन के लिए भटक रहे थे। बिचौलियों के माध्यम से कई बार आवेदन देने के बावजूद उन्हें कोई लाभ नहीं मिल सका। सोमवार को दोनों अपने गांव के एक युवक के साथ बीडीओ अरुण कुमार सिंह के पास पहुंचे।बीडीओ ने तुरंत स्थिति का संज्ञान लिया और मात्र 15 मिनट के भीतर दोनों वृद्धा का पेंशन स्वीकृत कर पीपीओ जारी कर दिया। वृद्धा दंपति ने बीडीओ की इस त्वरित कार्रवाई के लिए कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि वर्षों से भटकने के बाद उन्हें अब राहत मिली है।वहीं बीडीओ ने कहा कि वृद्धा पेंशन में किसी भी प्रकार के बिचौलिये शामिल पाए जाने पर उन पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चाहे इसमें हमारा स्टाफ ही शामिल क्यों न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी य...