प्रयागराज, अप्रैल 22 -- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति की बैठक सभापति पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्किट हाउस में मंगलवार को हुई। प्रयागराज और कौशाम्बी की समीक्षा के दौरान मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने, स्कॉरलशिप, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन आदि के मामलों में अनियमितता पाई गई। इससे नाराज समिति के सदस्यों ने अफसरों को कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिए। कहा कि मृतक आश्रितों को नियुक्ति के मामले में अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी रहेगी। जो संबंधित विभाग के अफसरों के साथ नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा कराएगी। छात्रवृत्ति योजना के तहत जो छात्र फॉर्म नहीं भर पाते हैं, जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी में डीआईओएस और समाज कल्याण अधिकारी मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए काम करेंगे। समिति जनवरी 20...