पीलीभीत, मार्च 4 -- एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने वर्षों से भटक रही विधवा महिला को पट्टे की जमीन वापस दिला दी। कब्जेदार के रसूख के आगे बेबस महिला काफी दिनों से आवंटित पट्टे पर कब्जा दिलाने की गुहार चुकी थी। थाना क्षेत्र के गांव मरौरी खास की रहने वाली रामश्री के पति के कई वर्ष पहले निधन हो गया। दलित गरीब महिला की मदद के लिये प्रशासन ने उसको ग्रामसमाज का पट्टा आवंटित किया। पट्टा आवंटन के बाद पड़ोस के गांव नवदिया मरौरी के किसान रामऔतार ने कब्जा कर लिया। कई साल से महिला कब्जेदार के चंगुल से भूमि वापस दिलाने के लिये चक्कर काट रही थी। पिछले दिनों महिला ने थाना दिवस में पुनः मामले की शिकायत की। मामला एसडीएम नागेन्द्र पांडे के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने राजस्व टीम गठित करते हुए महिला को पट्टे को कब्जामुक्त कराने का आदेश दिया। जिसके बाद ले...