कानपुर, नवम्बर 8 -- गजनेर कस्बे के एक मोहल्ले में बिजली के पोल नहीं होने से करीब बीस घरों की विद्युत आपूर्ति विद्युत कनेक्शन होने के बावजूद बांस-बल्लियों के सहारे दौड़ रही है। सड़क के दूसरी ओर से निकले कनेक्शन की केबिल अक्सर भारी वाहन के निकलने पर टूट जाती है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बिजली पोल लगवाने की मांग की है। गजनेर-नबीपुर मुख्य मार्ग पर बीएसएनएल टावर के पास करीब तीस वर्ष पहले कई परिवार मकान बनाकर निवास करने लगे। लोगों ने बिजली के लिए विभाग से कनेक्शन भी ले लिए। विभाग ने मोहल्ले में बिजली पोल बिना लगवाए सड़क के दूसरी ओर से गुजरी लाइन से कनेक्शन भी दे दिए। करीब पचास मीटर दूर से आई केबिल छतों के ऊपर से गुजर कर बल्लियों के सहारे घरों तक पहुंचती है। घरों की छत से केबिल गुजरने से खतरा बना रहता है। लोगो का कहना है कि...