रुद्रपुर, जून 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सोमवार को लोक विहार और प्रीत विहार का दौरा कर मेयर विकास शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि वर्षों से बसे लोगों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्रवाई हाल ही में अवैध रूप से बसकर डेमोग्राफिक बदलाव की कोशिश करने वाले बाहरी लोगों पर होगी। पार्षद निवास में हुई बैठक में लोगों ने बताया कि उन्होंने प्लॉट खरीदकर मकान बनाए हैं और अब प्रशासन सीलिंग की भूमि के नाम पर उन्हें हटाने की तैयारी कर रहा है। मेयर ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन से इस संबंध में वार्ता हो चुकी है और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि डेमोग्राफिक बदलाव को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। बाहरी और आपराधिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार...