नवादा, सितम्बर 8 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण पश्चिम हिस्से में सकरी नदी किनारे स्थित डुमरी गांव के निवासी वर्षों से अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं। विकास का दावा यहां के ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रहा है। क्योंकि बुनियादी सुविधा के नाम पर पक्की सड़क भी लोगों को नसीब नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि दस साल से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। जिसके कारण सड़क पर हजारों गड्ढे बन गए हैं। ऊपर से सकरी नदी से बालू का उठाव कोढ़ में खाज वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। बालू के लिए प्रतिदिन सैकड़ों बड़े ट्रक और हाइवा इस सड़क से आवागमन कर रहे हैं। नतीजा सड़क पर गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क, यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। बालू लादकर गुजरने वाली गाड़ियों के कारण सड़क का नामोनिशान भी नहीं बचा है। बड़े मालवाहक वाहनों के आवागमन के दौरा...