बेगुसराय, नवम्बर 15 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। अभी तक आपने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व कमरे की कमी की बात सुनी होगी किंतु एक ऐसा भी स्कूल है जो बच्चों के लिए तरस रहा है। ऐसा स्कूल जहां पहली से पांचवीं कक्षा में नामांकित बच्चों की संख्या 57 है। पहली कक्षा में 09 बच्चे नामांकित हैं। दूसरी कक्षा में 12, तीसरी कक्षा में 08, चौथी कक्षा में 09 तथा पांचवीं कक्षा में 19 बच्चे ही नामांकित हैं। यह हालत गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर पंचायत की प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर का है। वर्तमान में 57 बच्चों के लिए यहां पांच कमरे का एक मंजिला स्कूल भवन है। यहां बच्चों की पढ़ाई के लिए तीन शिक्षक नियुक्त हैं। बच्चों के मिड-डे-मील बनाने के लिए दो रसोईए भी नियुक्त हैं। दिलचस्प यह कि प्रतिदिन अधिकतम 5700 ग्राम चावल से ही इस स्कूल में छात्रों का मिड-डे- मील बन जाता ह...