सिद्धार्थ, अगस्त 21 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भगवान बुद्ध की नगरी कपिलवस्तु में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। वर्षों से बंद पड़े होटल शाक्य के संचालन को शासन से आखिरकार पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर मंजूरी मिल गई है। इसके संचालन से न सिर्फ बौद्ध धर्मावलंबी श्रद्धालुओं को ठहरने-खाने की सुविधा मिलेगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। कपिलवस्तु में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्षों पहले होटल शाक्य का निर्माण कराया गया था। लेकिन संसाधनों और प्रबंधन के अभाव में यह लंबे समय से बंद पड़ा रहा। होटल की जर्जर हालत देखकर बार-बार आवाज उठती रही कि इसे पुनः शुरू किया जाए। अब पीपीपी मोड पर संचालन का रास्ता साफ होने से स्थानीय लोगों में उत्साह है। कपिलवस्...