भदोही, फरवरी 22 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौराहा स्थित रोडवेज बस डिपो परिसर में वर्षों से बंद शौचालय को चालू कर दिया गया है। इससे यात्रियों के साथ ही महाकुम्भ स्नान को जा रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि उक्त परिसर में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय को बनाया गया था। लेकिन उस पर वर्षों से ताला लटक रहा था। गत दिनों महाकुम्भ में स्नान करने जा रहे लोग बड़ी तादाद में वहां रूके थे। शौच को लेकर कहासुनी भी हुई थी। मामले की जानकारी होने पर डीएम विशाल सिंह ने नायब तहसीलदार अभिषेक यादव को मौके पर भेजा। नायब तहसीलदार ने संबंधित को जमकर फटकारा और शौचालय को चालू करा दिया। कहा कि विभागीय लिखा पढ़ी करते रहें। स्नानार्थियों को किसी प्रकार की दुश्वारियां नहीं होनी चाहिए। डीएम के पहल को लोगों ने सराहा। घोसिया के ईओ डा. अनुपम सिंह ने कहा ...