गोड्डा, अप्रैल 24 -- गोड्डा। गोड्डा शहरी क्षेत्र में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चार वार्ड विकास केंद्र और एक सामुदायिक विवाह भवन वर्षों से बेकार पड़े हुए थे। वर्ष 2021 में नगर परिषद की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत इन भवनों का निर्माण कराया गया था, ताकि नागरिकों को छोटी-बड़ी आवश्यकताओं के लिए नगर परिषद कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उद्देश्य था कि प्रत्येक वार्ड में स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान हो सके और लोगों को सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो। इन केंद्रों में रौतारा, गोढ़ी, गंगटा खुर्द और तिलक नगर के वार्ड विकास केंद्र तथा लोहिया नगर का सामुदायिक विवाह भवन शामिल हैं। भवनों का निर्माण तो समय पर पूर्ण हो गया था, लेकिन उसके बाद से इनका संचालन नहीं हो पाया। देखरेख के अभाव में भवनों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती चली गई। अब नग...