लखनऊ, मई 31 -- लोहिया के कॉर्डियोलॉजी विभाग की कार्यशाला में विशेषज्ञों ने साझा की जानकारी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। वर्षों से बंद पड़ी दिल की नसों को खोलने के लिए बाईपास सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेट्रोग्रेड विधि से कोरोनरी एंजियोप्लास्टी कर आसानी से नसों को खोला जा सकता है। यह जानकारी लोहिया संस्थान में कॉर्डियोलॉजी विभाग के डॉ. सुदर्शन के विजय ने दी। वह शनिवार को लोहिया संस्थान में कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सुदर्शन के विजय ने कहा कि दिल की 100 फीसदी बंद नसों को बिना ऑपरेशन खोलना आसान हो गया है। इन नसों में आगे के रास्ते से तार ले जाना संभव नहीं होता है। इन नसों को विपरीत दिशा से दूसरे साइड की दिल की नस पतले चैनल के माध्यम से ब्लड सप्लाई करने लगती है। इन चैनलों के द्वारा तार को बंद नस में ले जाकर उसको पीछे से खोला जाता है। एक...