मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 8 स्थित ईदगाह के समीप वर्षों से बंद पत्थर खदान के गड्ढे में 03 मगरमच्छ को आस पास के लोग अक्सर विचरण करते देखते हैं। कभी कभी धूप सेंकने के लिए मगरमच्छ को पानी से निकल कर खदान के किनारे भी विचरण करते देखा जाता है। स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले एक माह से मगरमच्छ को पत्थर खदान में विचरण करते देखा जा रहा है। जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि बाढ़ के समय गंगा के पानी के साथ मगरमच्छ पत्थर खदान में आ गया होगा जो खदान में ही फंस गये हैं। ये सभी खदान के पानी में आराम से विचरण करते हैं। बंद पत्थर खदान के आस-पास आवासीय इलाका है। जहां सैकड़ों की आबादी निवास करती है। मगरमच्छ को लेकर स्थानीय लोग दहशत में हैं। रात के अंधेरे में मगरमच्छ अगर चुपके से आवासीय इलाके...