मुरादाबाद, जून 13 -- वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले नगर पालिका ने नालों की सफाई के लिए अभियान चलाया जोकि लगातार जारी है। कई वर्षों से बंद पड़े तथा क्षतिग्रस्त हुए नगर पालिका के नालों पर लोगों तथा दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण कर कब्जे कर रखे हैं। नगर को जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका कई नालों को दोबारा बनवाने जा रही है। गुरुवारको नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव तथा पालिका टीम ने नालों के ऊपर निशान लगाकर लोगों से अपील करते हुए एक हफ्ते का समय देकर कहा कि नालों के ऊपर किए गए अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों को खुद ही हटा ले अन्यथा नगर पालिका खुद जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण हटाएगी। पालिका अध्यक्ष ने पालिका टीम को निर्देश दिए नालों पर निशान लगाकर चिन्हित करने वाला काम सबसे पहले उनके आवास से शुरू किया जाए। पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष रघु...