दुमका, अगस्त 2 -- काठीकुंड। प्रखंड के विभिन्न गांवों के वर्षों से अन्य मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि प्रखंड के पोखरिया निवासी बाबूराम टूडू,श्रील टुडू एवं सिमरा निवासी युगल राय वर्षों से फरार चल रहा था,न्यायालय के आदेश के आलोक में थाना प्रभारी कुमार ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य मामलों में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि गैर जमानती वारंट में फरार चल रहे सभी वारंटी को पुलिस गिरफ्तार कर जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजने का काम करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...