मधुबनी, जून 8 -- मधुबनी । मधुबनी शहर का पुराना मैक्सी बस स्टैंड रोड, जो कभी व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र हुआ करता था, वह आज बदहाल है। यहां की सड़कों की दयनीय हालत और जलजमाव की समस्याओं से लोग बेहाल हैं। यह मार्ग न सिर्फ शहर की महत्वपूर्ण सड़कों में गिना जाता है, बल्कि यहां दर्जनों छोटे-बड़े दुकानदारों की आजीविका भी जुड़ी है। रोजमर्रा की कमाई से परिवार पालने वाले इन दुकानदारों के लिए यही दुकान सहारा है, लेकिन बरसात का मौसम उनके लिए किसी आपदा से कम नहीं होता। बारिश होते ही यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर गंदा पानी भर जाता है। इससे लोगों का दुकानों तक पहुंच पाना ही मुश्किल हो जाता है। स्थानीय दुकानदार राहुल कुमार शर्मा, शिवजी कुमार शर्मा, असगर कुमार और अन्लो यगों ने बताया कि बरसात के द...