बहराइच, अप्रैल 14 -- तेजवापुर, संवाददाता। बहराइच-सीतापुर हाईवे पर कई वर्षों से बिजली का खंभा सड़क की ओर झुक गया था। इसी के सहारे आपूर्ति होने के कारण हर समय खतरा बना हुआ था। हिन्दुस्तान ने समस्या को देखते हुए 11 अप्रैल के अंक में तेज हवाओं के झोंको से झुका विद्युत खंभा शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। बहराइच-सीतापुर हाईवे पर जमाल की दुकान के सामने कई साल से विद्युत पोल टूटकर सड़क की तरफ झुक गया था। स्थानीय लोग काफी चिंतित थे। बड़े हादसा हो सकता था। पोल को सही कराने के लिए स्थानीय लोग विद्युत विभागों के अधिकारियों से बार-बार शिकायत कर रहे थे, लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं था। समस्या की खबर हिंदुस्तान अखबार ने शुक्रवार के अंक मे प्रकाशित किया था। इसे विभाग ने संज्ञान लिया और सोमवार दोपहर को दूसरा पोल को लगाकर बिजली आपूर्ति की। शाहरुख, पिंट...