मधुबनी, अप्रैल 15 -- मधुबनी। शहर का वार्ड-35, जिसमें मनिहार मोहल्ला और मल्लाह टोली आते हैं, पिछले दो वर्षों से भयंकर जलजमाव की चपेट में है। मनिहार मोहल्ला और मल्लाह टोली की बदहाली सरकारी उपेक्षा की दर्दनाक मिसाल है। यहां दो वर्षों से लोग जलजमाव के कारण बदहाल जीवन जीने को मजबूर हैं। यहां की सड़कों और गलियों में गंदा पानी जमा है, जिससे इलाके के अधिकतर घरों में कीड़े-मकोड़े का बसेरा हो गया है। स्वास्थ्य संकट के साथ अब यहां आर्थिक संकट भी गहराता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राघोनगर मस्जिद से सिंघानिया चौक तक जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। गंदे पानी में कीड़े-मकोड़े पनप रहे हैं। इस वजह से संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। उर्मिला देवी, मो. अस्मत, उर्मिला देवी, नसीमा खातून और मो. हमजा ने बताया कि आए दिन बाइक सवार, बुज़ुर्ग और बच्चे प...