गिरडीह, नवम्बर 17 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। खनन विभाग के जिला कार्यालय में संविदा पर कार्यरत कई स्टाफ वर्षों से जमे हैं जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। पिछले ढाई दशक बीत जाने के बाद भी लोगों का अन्यत्र स्थानों पर स्थानांतरण नहीं किया गया है। जिससे अवैध खनन में लूट की छूट मिल गई है। बेंगाबाद के भाजपा सांसद प्रतिनिधि शिवपूजन राम ने इस आशय की जानकारी दी है। उन्होंने संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को अविलंब स्थानांतरण करने की मांग राज्य सरकार से की है। कहा कि ताज्जुब की बात तो यह है कि खनन विभाग के कार्यालय में लगभग पांच कर्मचारी संविदा पर कार्यरत हैं और सभी आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार भी हैं। वर्षों से कार्यालय में जमे रहने के कारण विभाग में उनकी कथित रूप से तूती बोलती है। इतना ही नहीं क्षेत्र में अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे खनन ...