मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम अब शहर के अपने विभिन्न मार्केटों में वर्षों से संचालित स्टॉलों को स्थाई करेगा। इसके लिए निगम प्रशासन ने दुकानदारों के साथ किए गए एकरारनामे के नवीनीकरण, स्वामित्व सत्यापन और दस्तावेज अद्यतन करने के लिए मंगलवार से विशेष अभियान की शुरुआत की। नगर आयुक्त ने बताया कि सत्यापन अभियान का मुख्य लक्ष्य बाजारों में वैध स्टॉल व्यवस्था की स्थापना और अनियमितताओं पर रोक लगाना है। इससे आने वाले समय में नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। स्टॉलधारक को सिक्योरिटी ऑफ टेन्योर भी मिलेगा। इससे वे अपने स्टॉल पर अधिक अधिकार और स्थिरता के साथ काम कर सकेंगे। इससे उनको कई अन्य शहरी सेवाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी। इसके अलावा सड़क पर अतिक्रमण नियंत्रण, बकाया वसूली में पारदर्शिता, अवैध गतिव...