अररिया, सितम्बर 24 -- बथनाहा में रंग-बिरंगी लाइटिंग, साज-सज्जा और पंडाल निर्माण का काम तेज बथनाहा। एक संवाददाता सीमावर्ती क्षेत्र बथनाहा में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बथनाहा के रिकटगंज, कोशी कॉलोनी, स्टेशन चौक, सोनापुर समेत अन्य दुर्गा स्थानों पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाने और भव्य पंडाल बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पूजा समितियों के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में दिन-रात जुटे हुए हैं। रंग-बिरंगी लाइटिंग, साज-सज्जा और पंडाल निर्माण से पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार दुर्गा पूजा को और भव्य बनाने की योजना है। श्रद्धालु भी अपने-अपने स्तर से योगदान दे रहे हैं। परंपरागत नाट्यकथाएं हो रही हैं विलुप्त: दूसरी ओर पूजा के दौरान वर्षों से चली आ रही सांस्कृ...