नवादा, फरवरी 22 -- हिसुआ, संसू। जिले के हिसुआ में एक ऐसा शिवाला है, जहां खुले आसमान के नीचे विराजमान है भगवान भोले नाथ का शिवलिंग। लोग इस प्राचीन मंदिर को ज्वालानाथ के नाम से जानते हैं। मंदिर की ख्याति काफी दूर तक है। नित्य दिन सैकड़ों लोग बाबा ज्वालानाथ की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लेने आते हैं। मंदिर का इतिहास लगभग दो सौ वर्ष पुराना है। टीएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि मंदिर काफी ऐतिहासिक है। पूर्व में यह अतिप्राचीन शिवलिंग कॉलेज के दक्षिणी छोर स्थित मंदिर में स्थापित था। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने का कुंठित प्रयास किया गया था, लेकिन चोर बाबा ज्वालानाथ की महिमा को नहीं जान सके। डॉ अंजनी ने बताया कि चोर मंदिर से शिवलिंग को उखाड़कर जब लेकर जाने लगे तो वे शिवलिंग को अपने कांधे पर रखकर मंदिर के समीप ही घूमते रह गए। ...