मधुबनी, मई 25 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-14 में सड़क और नाला निर्माण की अनदेखी के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर गोशाला चौक क्षेत्र की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। यहां पर सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि हल्की बारिश में ही जलजमाव हो जाता है। पूरे मानसून लोगों का चलना-फिरना दूभर हो जाता है। गोशाला चौक से होकर तिलक चौक, शंकर चौक और गंगासागर चौक जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने वाली यह सड़क शहर की एक महत्वपूर्ण लिंक रोड है। लेकिन इसकी दुर्दशा को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि नगर निगम इस क्षेत्र की अनदेखी कर रहा है। इस सड़क से रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं, जिनमें स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और व्यापारी वर्ग प्रमुख हैं। लेकिन खराब सड़क और जलजमाव के चलते न केवल उनकी यात्रा मुश...