मुंगेर, नवम्बर 17 -- मुंगेर, रणजीत कुमार ठाकुर। खगड़िया स्थित कोशी कॉलेज का गर्ल्स हॉस्टल वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है और अब जर्जर अवस्था की ओर बढ़ रहा है। दूर-दराज से आने वाली छात्राओं के लिए यह अधूरा भवन परेशानी का बड़ा कारण बना हुआ है। इस हॉस्टल के निर्माण की शुरुआत तब हुई थी, जब यह कॉलेज तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अधीन था और वहां की कुलपति प्रेमा झा थीं। इसका निर्माणकार्य विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत अस्सी लाख रुपये के बजट से शुरू की गई थी। योजना के अनुसार पहली किस्त के रूप में यूजीसी से 40 लाख रुपये कॉलेज को प्राप्त हुए थे, लेकिन समय पर उपयोगिता प्रमाण-पत्र (यूसी) यूजीसी को नहीं भेजे जाने के कारण दूसरी किस्त रोक दी गई। परिणामस्वरूप निर्माण कार्य अधूरा ही रह गया। लंबे समय से बिना देखभाल क...