गया, जुलाई 21 -- वर्षों से कई जमीन की खरीद-बिक्री पर लगी रोक हटी लंबे समय से रोक सूची में पड़ी भूमि को रोक से मुक्त किया गया खाता खेसरा की जांच के लिए गठित समिति को तेजी से जांच कराने का निर्देश सोमवार को कुल 09 जमीनों को रोक सूची से किया गया विमुक्त गया जी, प्रधान संवाददाता वर्षों से विभिन्न जमीन की खरीद-बिक्री पर लगी रोक हटा ली गई है। सोमवार को जमीन के खाता-खेसरा की जांच के बाद रोक हटायी गई है। सोमवार को कुल नौ जमीन को रोक की सूची से विमुक्त कर दिया गया। डीएम शशांक शुभंकर ने अपर समाहर्ता राजस्व एवं जिला अवर निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो अन्य रोक लगी है उसकी फाइल प्रस्तुत करें। जिससे आम जनों को कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े। मालूम हो कि भू अर्जन में गई जमीन या किसी न्यायालय में मामला चलने के दौरान जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा...