नवादा, जुलाई 1 -- पकरीबरावां। निज संवाददाता नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत धमौल बाजार को प्रखंड का दर्जा देने की वर्षों पुरानी मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। धमौल के निवासी और आसपास के पंचायतों के लोग इसे एक जायज और आवश्यक मांग मानते हैं। लोगों का कहना है कि अगर धमौल को प्रखंड नहीं बनाया गया तो इस बार चुनाव में जवाब दिया जाएगा। धमौल बाजार न सिर्फ नवादा जिले का एक पुराना व्यावसायिक केंद्र रहा है, बल्कि यह भौगोलिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम है। यह बाजार नवादा जिले की सीमा पर स्थित है और जमुई जिले से सटा हुआ है, वहीं शेखपुरा जिले की सीमा भी बेहद नजदीक है। इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और बढ़ती आबादी को देखते हुए वर्षों से ...