लोहरदगा, दिसम्बर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। वित्तीय सेवाएं विभाग भारत सरकार तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिषद सभागार, लोहरदगा में शुक्रवार को अदावा जमा-अनक्लेम्ड डिपोजिट संबंधी जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य लोगों को बिना दावा किए गए बैंक खातों की जानकारी उपलब्ध कराना तथा लंबित जमा राशियों का शीघ्र और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करना था। आरबीआई की उप महाप्रबंधक विमला भगत ने कहा कि वर्षों से अनक्लेम्ड राशि को सही व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है। शिविर में लोगों को बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा, आवर्ती जमा तथा लंबे समय से निष्क्रिय पड़े खातों से संबंधित अदावा जमा की खोज, आवश्यक दस्तावेज एवं दावा प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को आरबीआई के उदगम पोर...