सहरसा, जनवरी 10 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के महिषी प्रखण्ड तहत मैना से नहरवार बीच धेमरा नदी में एवं महिषी ब्लॉक से बघवा मुख्य सड़क में नहरवार समीप वर्षों से अधूरे पड़े आरसीसी पुल का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने की संभावना है। दोनों आरसीसी पुल कई मीटर निर्माण के बाद भी जमीन के अभाव में बंद पड़ा हुआ है। इन दोनों पुल के लिए जमीन अधिग्रहण की वर्षो से लंबी प्रक्रिया के बाद वर्तमान डीएम ने दोनों अधूरे पड़े पुल के निर्माण के लिए सतत लीज तहत जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी किया है। लगभग छह वर्ष से यह दोनों पुल अधूरा रहने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। हालांकि अब पुल के लिए जमीन अधिग्रहण होने पर पुल बनने की संभावना जगी है। पुल निर्माण से हजारों आबादी को आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। मैना नहरवार बीच घेमरा नदी पर नाबार्ड स...