सहरसा, मई 21 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। प्रखंड के कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के कबीरा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य छः वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि 2016-17 में भवन निर्माण कार्य का समय अवधि दिया गया था। जो संवेदकों के लापरवाही से अब तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। पंचायत की जनता की सुविधा के लिए सरकार द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने व आर्थिक कठिनाइयों से निजात मिल सके। पंचायत भवन बनाने का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर की सारी सुविधा पंचायत की जनता को अपने गृह पंचायत में तत्काल दिलाना था। आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, भूमि स्वामित्व प्रमाण, दाखिल-खारिज, मनरेगा, पेंशन संबंधी व पंचायती राज के तहत दीवानी व फौजदारी ...