पूर्णिया, मई 21 -- धमदाहा, एक संवाददाता। भू-स्वामी को बेदखलकर अतिक्रमितजमीन को अंचल अधिकारी धमदाहा की अगुवाई में पुलिस बल के सहयोग से खाली करा दिया गया है। इस संबंध में अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ ने बताया कि चंपावती पंचायत के राजस्व मौज की 96 डिसीमल जमीन को मुक्त करने को लेकर अंचल कार्यालय में वाद चल रहा था। वाद के समापन के पश्चात जमीन पर दखल कब्जा दिलाने का आदेश पारित किया गया था। परंतु अवैध कब्जाधारी के द्वारा अतिक्रमित जमीन को खाली नहीं किया गया। जिसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के निर्देश पर दंडाधिकारी सह अंचल अधिकारी कुमार रवींद्रनाथ एवं सरसी थानाध्यक्ष के साथ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मंगलवार को जमीन की मापी के बाद सीमांकन कर इसे भू-स्वामी को सौंप दिया गया है। इससे पूर्व लोगों के साथ बैठकर समझौतानामा भी बनवाय...