मधुबनी, अप्रैल 5 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। लदनियां प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रारंभिक वद्यिालय में नामांकन सत्र आरंभ के साथ ही आखिर वर्षों बाद बच्चों को सरकारी किताब मुहैया हुई। 80 प्राइमरी और 46 मिडिल दर्जे की कुल 126 स्कूलों में 2024- 25 नामांकन सत्र अवधि की शुरुआत में स्कूल स्तर पर अध्यनरत बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक मुहैया हुई। शक्षिक विजय कुमार यादव, राजदेव मंडल, उदय कुमार आदि बताते हैं कि पहले अक्टूबर नवंबर महीना गुजरने के बाद भी पाठ्य पुस्तक मिलना दूभर होता था। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ, जो बच्चों को नामांकन उपरांत पाठ्य पुस्तक मुहैया हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...