घाटशिला, अक्टूबर 22 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की पारुलिया पंचायत अंतर्गत आने वाले बारह मौजा के श्मशान घाट को टाडूआ गांव के ग्रामीणों ने दीपावली के अवसर पर श्रमदान कर एक नई पहचान दी है। काफी समय से उपेक्षित पड़े इस श्मशान घाट में ग्रामीणों ने एकजुट होकर जेसीबी मशीन की मदद से झाड़ियों की गहन साफ-सफाई की। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से साफ-सफाई के अभाव में श्मशान घाट के चारों ओर घनी झाड़ियां उग आई थीं, जिससे शवदाह करने में ग्रामवासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इसी परेशानी को देखते हुए बंकिम चंद्र दे, तपन कुमार दे, देवब्रत दे, राजगोपाल सोम, अशोक कुमार दे, आत्मानंद दे, गुना धर सोम, लेखक कुमार दे, उत्तम दत्त, बिरजू राम, समीर कुमार दे, गौरांग देहुरी और गुनाधर दत्त जैसे ग्रामीणों ने एकजुट होकर श्रमदान क...