मेरठ, दिसम्बर 14 -- एमपीएस में लगभग तीन दशकों के बाद शनिवार को वर्ष 1994 के बैच के पुरातन छात्रों का आगमन हुआ। आगमन पर स्कूल बैंड से आत्मीय स्वागत ने वातावरण को उल्लास से भर दिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल का भ्रमण किया। पुरानी यादें ताजा कीं तो भावनाओं का समंदर उमड़ पड़ा। पुरातन छात्रों ने संस्थापक, स्वर्गीय ताराचंद शास्त्री को नमन किया। कुसुम शास्त्री व विक्रमजीत सिंह शास्त्री से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य अतिथि मेरठ पब्लिक स्कूल अल्पना बैजल रहीं, जिन्होंने एक दशक तक विद्यालय में सेवाएं दी। पुरातन छात्रों में डॉ. समीर राय, आलोक विज, डॉ. अपर्णा शर्मा, डॉ. चैताली गुप्ता जैन, डॉ. चारु बत्रा, दीपक गर्ग, दिनेश कुमार, डॉ. दिनेश राणा, गौरव काजला, मनु अग्रवाल, डॉ. मीनाक्षी किशोर, पूजा जैन सिंह, नितिन प्रकाश अग्रवाल, पल्लवी जैन, परि...