नवादा, जून 22 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता नवादा- झाझा रेलखंड पर वर्षों बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। जानकार बताते हैं कि वर्ष 2005 में इसके लिए सर्वे का काम शुरू किया गया था। यह भी बताया जाता है कि सर्वे का काम फाइनल कर लिया गया है। सर्वे के बाद चिन्हित जगहों पर ईंट और सीमेंट का पिलर दिया गया है। तीन बार टीम सर्वेक्षण का काम कर चुकी है। पकरीबरावां हाई स्कूल से पूर्व की दिशा, पकरीबरावां- हसनगंज पथ पर ट्यूबवेल के पास सहित अन्य कई जगहों पर पिलर दिया गया है। जानकार बताते हैं कि कहां स्टेशन, कहां हॉल्ट एवं कहां मानव रहित फाटक आदि बनने हैं इसके लिए मैप तैयार किया गया था। सर्वे के बाद लोगों को लगा था कि आजादी के वर्षों बाद वे लोग रेलयात्रा कर सकेंगे। लेकिन सर्वे के बाद इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। नवादा- झाझा रेलखंड...