पूर्णिया, अगस्त 7 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर में वार्ड संख्या तीन तथा चार को जोड़ने वाली सड़क आज तक कच्ची है। बरसात के दिनों वार्ड तीन एवं चार के लोगों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही वार्ड एक से चार के अधिकांश किसानों की कृषि योग्य जमीन इसी सड़क किनारे है। थोड़ी सी भी बारिश होने के बाद उपजे फसल को खेत से घर ले जाना मुश्किल हो जाता है। इसी सड़क में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति का कौआबाड़ी टोला है। बारिश अगर हो जाती है तो इस टोले के लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। इसी तरह वार्ड संख्या 2 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्राणपट्टी है जिसमें वार्ड 4 के दर्जनो छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए विद्यालय जाते हैं। थोड़ी सी बारिश हो जाती है तो इन छात्र-छात्राओं का विद्यालय जाना ...