बांका, दिसम्बर 25 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। वर्षों बाद बांका प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को विलुप्तप्राय पक्षी गिद्ध के दिखाई देने से इलाके में चर्चा का विषय बन गया। अत्यधिक ठंड के कारण एक गिद्ध बांका प्रखंड अंतर्गत जमुआ पंचायत के नावाडीह गांव में स्थित पीपल के विशाल पेड़ पर करीब 50 फ़ीट की ऊँचाई पर बैठा मिला। गिद्ध को देखने की सूचना पर ग्रामीण युवा आशीष कुमार, आर्यन कुमार, नीतीश कुमार, सिंटू कुमार और सुनिल यादव आदि पहुंचे। जिसके बादवनविभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। उधर सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों और बच्चों की भारी भीड़ जमा हो गई। एक ओर जहां बच्चों में गिद्ध को देखने की होड़ लग गई, वहीं बुजुर्गों ने अपने अनुभव के आधार पर इसकी पहचान गिद्ध के रूप में की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय लोगों ने पीपल के पेड़ की ऊपरी ड...