अररिया, जून 24 -- वर्षों बाद आद्रा नक्षत्र में अच्छी बारिश होने से किसानों में खुशीभरगामा, निज संवाददाता । पिछले पांच दिनों से क्षेत्र में रूक रूककर हो रही बारिश से खेतों में पानी होने से किसान खुश हैं । खासकर वर्षो बाद आद्रा नक्षत्र में अच्छी बारिश होने से किसान के चेहरे खिल उठे हैं। उन्हें अच्छी उपज की संभावना दिख रही है। लिहाजा किसानों ने धान की रोपनी की तैयारी जोर-जोर से शुरू कर दी है । धान रोपाई से पहले खेतो को बनाने का काम जोर पकड़ लिया है। इधर बारिश के बाद जिन किसानों के पास बिचड़ा तैयार है वे धान फसल की रोपाई के लिये खेतों को तैयार कर धान की रोपाई शुरू कर दी है। हालांकि ऐसे किसान बहुत कम है जिन्होंने रोपनी प्रारंभ किया है। बताया जा रहा है कि वर्षो बाद आद्रा नक्षत्र मे इतनी अच्छी वर्षा होने से किसान खुश नजर आ रहे है । अलबत्ता वे धनरो...