गंगापार, अप्रैल 13 -- रबी की फसल को किसानों ने अपने पसीने से सींचा तो प्रकृति ने भी खूब साथ दिया। रकबा बढ़ने के साथ सर्दी और बसंत का मौसम खेती के अनुकूल रहा। इस कारण तिलहन, दलहन सहित अन्य खेती में इस साल उपज काफी बढ़ी हुई है। गुरुवार की सुबह बारिश से किसानों पर कहर बरपा। कोहरा और कीट से भी अन्नदाताओं को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। अच्छी पैदावार ने किसानों के चेहरे की मुस्कान बढ़ा दी है। तो वही उपज अधिक होने से महंगाई में भी कमी आने के संकेत मिले हैं। सरसों, आलू, मटर, चना और अरहर की खेती करने वाले किसानों के अनुसार पिछले कई सालों की अपेक्षा इस साल सरसों का उत्पादन काफी बढ़ा है। कई सालों से अरहर की खेती खराब रहती थी। लेकिन इस वर्ष अरहर का अच्छा उत्पादन देखकर किसान आह्लादित हैं। आलू का उत्पादन भी अच्छा रहा। सरसों की फसल और उसके दाने इस वर्ष ज्या...