जमुई, सितम्बर 9 -- सिमुलतला, निज संवाददाता जसीडीह-झाझा रेल खंड के मध्य आसनसोल रेल मंडल के अंतिम छोर पर स्थित घोरपरण ब्लॉक हॉल्ट पर पूर्व से हो रही ट्रैन ठहराव को रेलवे द्वारा निरस्त कर देने के विरोध में घोरपरण स्टेशन से सफर करने वाले दर्जनों गांव के लोग जिला परिषद सदस्य विभाग सिंह, खुरंडा के पूर्व मुखिया बालदेव यादव, जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटटल कपार एवं पंसस नागेश्वर यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे जिला परिषद सदस्य विभा सिंह, पूर्व मुखिया बालदेव यादव, बिनोद यादव पंसस नागेश्वर यादव सहित घोरपारण, डहुआ, पटुवा, पचकटिया, बाराकोला, दूधी झरना, पेय झरना आदि दर्जनों गांव के ग्रामीणों का एक स्वर में कहना था कि घोरपरण स्टेशन से यात्रा करने वाले लगभग यात्री जंगली व सुदूरवर्ती क्षेत्र से है। इस स्टेश...