मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सेशन ट्रायल में चल रहे वर्षों पुराने 105 संगीन मामले की सुनवाई अब स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कराई जाएगी। लोक अभियोजक अजय कुमार के निर्देश पर 42 अपर लोक अभियोजकों ने इन मामले का चयन किया है। इसमें हत्या, डकैती, लूट व जानलेवा हमले के मामले शामिल हैं। अपर लोक अभियोजकों ने इसकी सूची लोक अभियोजक को सौंप दी है। लोक अभियोजक ने इस सूची को डीएम के पास भेजा है। लोक अभियोजक ने बताया कि इन मामले के स्पीडी ट्रायल में सफल होने के बाद आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। लोक अभियोजक ने बताया कि विभिन्न कोर्ट में कई संगीन मामले में वर्षों से सेशन-ट्रायल के बावजूद निष्पादन नहीं हो रहा था। अपनी पदस्थापना के बाद ही उन्होंने ऐसे मामले की सुनवाई में तेजी लाने की रणनीति बनाई। इसके तहत सभी 42 अपर लोक अभियोजकों को ...