पाकुड़, अक्टूबर 9 -- पाकुड़। प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में मंगलवार की देर रात पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट की घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी है। घायल बच्ची की ईलाज पश्चिम बंगाल के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। इस घटना में एक पक्ष की ओर से दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन सुतली बम भी फोड़ने की भी बात सामने आ रही है। बम फोड़ने के बाद लोग डर से अपने-अपने घरों में दूबक गए थे। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को नाजीम शेख नामक व्यक्ति शाहबाजपुर गांव में बाइक लेकर घुम रहा था। उसके साथ उसकी एक 12 वर्षीय भतीजी थी। दोनों बाइक में अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के एनामुल शेख सहित अन्य लोगों ने पुराने विवाद को लेकर नाजीम शेख को रोक कर बहस करने लगा। इस ...