नोएडा, मई 23 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ बनाई जा रही बस-लेन के बीच में आ रहे वर्षों पुराने पीपल के पेड़ को बचाने के लिए प्राधिकरण ने अच्छा कदम उठाया है। सड़क को पेड़ के दोनों तरफ से घुमा दिया गया है। पीपल का यह पेड़ सेक्टर पाई-वन बिरौंडा गांव के पास स्थित है। प्रदेश सरकार ने पुराने पेड़ों को संरक्षित कर विरासत वृक्ष का नाम देने की पहल शुरू की है। इस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी अमल करना शुरू कर दिया है। 130 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे अलग से बनाए जा रहे बस-लेन के रास्ते में ग्रेटर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ जाने वाली लेन पर वर्षों पुराना पीपल का एक पेड़ आ रहा है। यहां पर बिरौंडी व बिरौंडा गांव के लोग पूजा करने आते हैं। इस पेड़ को बचाने के ...