कुशीनगर, फरवरी 1 -- कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली से रामकोला की तरफ जाने वाली पिच मार्ग पर नारायनपुर राजवाहा से निकलने वाली लक्ष्मीपुर माइनर पर वर्षों पहले बनी पुलिया की हालत जर्जर हो गई है। पुलिया के दोनों तरफ से रेलिंग तो ढह ही गया है, निचले हिस्से से भी एक एक ईंट गिर रहा है। यह मार्ग काफी व्यस्ततम एवं जिला मुख्यालय को जोड़ती है लेकिन जिम्मेदारों की इस पर नजर नहीं पड़ रही है। इससे यह पुलिया कभी भी ढह सकती है और जानमाल का नुकसान हो सकता है। मथौली-रामकोला मार्ग पर कस्बे से कुछ ही दूरी पर वार्ड नंबर 12 लक्ष्मीपुर के तरफ से निकली माइनर पर बनी पुलिया काफी जर्जर हालत में हो गई है। पुल के दोनों तरफ का रेलिंग बहुत पहले ही टूटकर गिर गया है। इसके साथ ही पुलिया के निचले हिस्से में दरार आ गई है और एक एक ईंट निकलर माइनर में गिर रहा है। इस मार्ग से प्रति...