भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर। पीरपैंती से चुने गए नए विधायक मुरारी पासवान ने कहा कि चुनाव का यह परिणाम मेरी वर्षों की तपस्या और लोगों के प्यार से सामने आया है। मैंने क्षेत्र के लोगों को अपने परिवार की तरह माना। उनके सुख और दुख में हमेशा भागीदार रहा। जनता ने भी मुझे इस खास जीत के तौर पर अपना प्यार दिया है। मैं मतदाताओं को बार-बार शुक्रिया कहना चाहता हूं। उन्होंने अपनी सेवा करने के लिए मुझे चुना है। सेवा को ही मैं अपना धर्म मानता हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...