आजमगढ़, अगस्त 4 -- मेंहनगर। सावन में उमस भरी गर्मी से तहसील क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश लोगों को कुछ राहत मिली। वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे। खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई में तेजी आ गई । जो धान रोपे गए थे, उन्हें संजीवनी मिल गई। सूख रही धान की फसल को भी जान आ गई है।अन्नदाता फावड़ा लिए खेतों की मेड़बंदी कर पानी को रोकने धान रोपाई एवं ट्रैक्टर से जुताई में जुट गए। खेत में पानी देख किसान खुश नजर आए। सभी छोटे-बड़े किसान डीजल पंपिंग सेट से धान की फसल को जीवित करने में लगे रहे। आधी रात से शुरू हुई बारिश से धान की फसल को संजीवनी मिली है। कहीं धान की नर्सरी उखाड़ने तो कहीं खेतों की जुताई कर दूसरे प्रांत के श्रमिक रोपाई में लग गए हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...