बेगुसराय, जुलाई 20 -- लीड:::::::::बाघा, बाघी, आनंदपुर जाने वाली सड़क पर जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी डीएम कार्यालय से लेकर जिला परिषद कार्यालय परिसर में घुसा पानी फोटो-2 हेमरा से रतनपुर जाने वाली सड़क पर वर्षा के बाद जलजमाव का नजारा। फोटो-3, न्यू चाणक्य नगर में सड़क पर जलजमाव होकर गुजरते राहगीर। फोटो-4,नावकोठी के पहसारा स्थित शहीद बनारसी सिंह पुस्तकालय के पास सड़कों पर जलजमाव। बेगूसराय,निज प्रतिनिधि। शनिवार की रात लगामार झमाझम वर्षा होने से शहरी क्षेत्र से लेकर गांव गिरांव के गली मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बनी रही। इससे जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली तो जलजमाव से लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर नगर निगम क्षेत्र में तो वर्षा के बाद कई जगह कीचड़ भी जमा हो गया। बदहाली का आलम यह कि वर्षा पानी के साथ नाला में जमा गंदा प...