बेगुसराय, मई 23 -- नावकोठी, निज संवाददाता। शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में भारी वर्षा हुई है।वर्षा से जलजमाव की स्थिति तो बनी किन्तु किसानों के लिए यह वर्षा वरदान साबित हो रही है।इस वर्षा से खेतों में अच्छी नमी हो गयी है जो भदई की खेती के लिए आवश्यक है। नावकोठी के किसान मुरारी सिंह,विकास महतो, हसनपुर बागर के किसान अजीत सिंह, चकमुजफ्फर के किसान मुक्ति नारायण सिंह आदि ने बताया कि इस वर्षा से खेतों में अपेक्षित नमी हो गयी है। इससे भदई की खेती शुरु की जा सकती है। खेतों में मक्का,अरहर,हल्दी, धान की खेती की तैयारी शुरू की जाएगी।इतना ही नहीं हसनपुर बागर के सब्जी उत्पादक किसान सागर महतो, पीरनगर गम्हरिया के किसान श्रवण महतो,अनिल कुमार आदि ने बताया कि यह वर्षा सब्जी के लिए लाभदायक होगी।अभी खेतों में भिण्डी,करेला,नेनुआ,कद्दू,बोरा,परबल आदि सब्जी लगी हुई...