बेगुसराय, अगस्त 25 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। आये दिन लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र की करीब-क़रीब हर पंचायत व हर गांव में अलग-अलग जगहों पर भीषण जलजमाव धीरे-धीरे आम समस्या बनती जा रही है। अलग-अगल पंचायतों व गांवों से मिल रही जानकारी के लिए गांवों की मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोग हलकान हैं। जनप्रतिनिधियों व स्थानीय अधिकारियों को इसका निदान नहीं मिल रहा है। जनप्रतिनिधि व अधिकारी मामले को लेकर उदासीन भी बने हुए दिखते हैं। प्रखंड की मुख्य सड़कों में से एक अति महत्वपूर्ण मानी जाने वाली अवध-तिरहुत मुंगेर-रसीदपुर पथ पर कमला-स्थान से लेकर बहलोरिया-ज्ञानटोल गांव तक भीषण जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह समस्तीपुर गांव में पंचायत सरकार व सरस्वती के ठीक सामने मुख्य सड़क पर जलजमाव व सड़ते पानी के बीच लोगों ...