मथुरा, अक्टूबर 28 -- जिले में नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य गत रोज से हो रही वर्षा के कारण अटक गया है। इसके चलते नहरों में कई जगह पानी भर गया है। वहां पानी के चलते सफाई कार्य अटक गया है। इससे सिल्ट सफाई कार्य तय समय पर पूरा नहीं हो सकेगा। यहां 15 अक्तूबर से 15 नवंबर तक सिल्ट सफाई का कार्यक्रम तय हुआ था। सफाई शुरु होते ही प्रशासन ने खेतों में पराली दहन रोकथाम के लिए नहरें चालू करा दी थीं। इससे सफाई कार्य विधिवत दीपावली बाद ही आरंभ हो सके थे। इसके शुरू होते ही सोमवार को यहां बारिश हो गई। इससे तमाम जगह पर नहरों में पानी भर गया है। इससे भी सफाई कार्य अटक गया है। अब इसमें एक सप्ताह की देरी होने की संभावना जताई जा रही है। इससे सिल्ट सफाई का कार्य 20 नवंबर के बाद पूरा हो सकेगा। सिंचाई विभाग के एक्सईएन नवीन कुमार ने बताया कि पूर्व में प्रशासन द्वा...