बेगुसराय, जुलाई 17 -- मंझौल,एक संवाददाता। मानसून के आगमन एवं तेज बारिश से बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गयी है। दूसरी तरफ बांध पर दर्जनों जगह रेन कट बन गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार विभागीय कार्य सुस्त एवं धीमा है। सिउरी घाट से पबड़ा घाट होते हुए बसौना मोड़ तक दर्जनों जगह रेन कट बने हुए हैं। बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पबड़ा घाट में लगातार कटाव जारी है इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त होने लगा है। विदित हो कि पूर्व में नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कई बार इस क्षेत्र में बांध से जल के रिसाव की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। जिससे अब तक ग्रामीणों के अंदर भय बना हुआ है कि बांध के सही देखभाल नहीं होने से तथा नदी में मोड़ होने के कारण किसी भी वक्त जलस्तर के वृद्धि होने से अनहोनी की घटना घट सकती है। इधर, इस संबंध में विभा...